बलरामपुर 28 मई 2021 : मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए उपार्जन केन्द्र में शेष धान का शीघ्र उठाव/निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, ताकि शासन को आर्थिक क्षति न हो।
उक्त निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्याम धावड़े ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान जो समितियों में उठाव हेतु वर्तमान में शेष है। उक्त शेष धान का उठाव पूर्ण कराने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था के लिए उपार्जन केन्द्रवार नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
विकासखण्ड कुसमी में नोडल अधिकारी तहसीलदार शबाब खान, चान्दो में नायब तहसीलदार परमानन्द कौशिक, इसीप्रकार विकासखण्ड राजपुर के गोपालपुर, धंधापुर एवं बरियो में खाद्य निरीक्षक जयपाल सिंह कंवर, भेंडरी तथा जिगड़ी में मण्डी निरीक्षक अशोक विश्वकर्मा, सेवारी में तहसीलदार सुरेश राय, विकासखण्ड शंकरगढ़ के डीपाडीह में तहसीलदार उमा सिंह, विकासखण्ड बलरामपुर के तातापानी में एआरसीएस आर.एन. पैंकरा, पस्ता में नोडल बैंक अधिकारी रामचन्द्र ठाकुर,बलरामपुर में तहसीलदार भागीरथी खाण्डे, महाराजगंज में नायब तहसीलदार तोष कुमार सिंह, विकासखण्ड रामानुजगंज के भंवरमाल में डिप्टी कलेक्टर विवेक चन्द्रा, रामानुजगंज एवं महावीरगंज में खाद्य निरीक्षक निखिलेश टेम्भूरने, त्रिकुण्डा में मण्डी सचिव विरेन्द्र ठाकुर, कामेश्वरनगर एवं रामचन्द्रपुर में नायब तहसीलदार सालिक राम गुप्ता, डिण्डो में मण्डी निरीक्षक योगेन्द्र ओझा तथा विकासखण्ड वाड्रफनगर के बड़कागांव एवं बरतीकला में खाद्य निरीक्षक सरोज उरेती, बलंगी में मण्डी उप निरीक्षक राधे ठाकुर, बसंतपुर में नायब तहसीलदार विनीत सिंह, रघुनाथनगर एवं रामनगर में नायब तहसीलदार विष्णु गुप्ता, वाड्रफनगर में तहसीलदार एस. पैंकरा, सरना में सहकारिता निरीक्षक एस.यू. तिर्की, तथा डोंगरों में खाद्य निरीक्षक अनुबला तिग्गा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी नोडल अधिकारी इस कार्यालय में प्रतिदिन शाम को धान उठाव की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।