रायपुर : कल दिनांक 28/05/21 को रायपुर पुलिस के” मास्क अप अभियान”एवं फोरम ऑफ उड़िया गांड़ा कम्युनिटी के संयुक्त तत्वावधान में कोविड महामारी से बचाव हेतु रायपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर मास्क का वितरण किया गया ।लोगों को जागरूक करते हुए लोगों को प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की भी अपील की गई।
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान लोगों को मास्क पहनने, साबुन से बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का महत्व बताया है।
फोरम की सदस्या सावित्री जगत और प्रीतम महानंद ने बताया कि शहर की सरकारी, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के लोगों के साझा प्रयास से सुरक्षा के इन उपायों को अपनाना जारी रहना होगा ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।फोरम ऑफ़ उड़िया गाँड़ा कम्युनिटी ने रायपुर पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे इस मास्क अप अभियान को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया गया ।इस जनहित कार्य में रायपुर पुलिस एवं फोरम ऑफ़ गाँड़ा कम्युनिटी के प्रकाश जगत विष्णु छतरी,हेमा सागर, सुनील सिका जितेन्द्र तांडी, पुनीत राम,भरत छुरा, अजित, निलेश, राजेश सिका सिका संतोष तांडी प्रेम नाग, रोहित आदि सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा ।