रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के प्रथम तल पर महापौर एजाज ढेबर ने महापौर कक्ष में नगर निगम के एमआईसी सदस्यों को बुलाकर विभिन्न विषयों एवं कार्यों को लेकर चर्चा की |
महापौर ढेबर ने एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्रीश्रीकुमार मेनन, अजीत कुकरेजा, सतनाम सिंह पनाग, सुन्दर जोगी, समीर अख्तर, रितेश त्रिपाठी,आकाश तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सहदेव व्यवहार, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि राधेश्याम विभार,हेमन्त पटेल सहित नगर निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, उपायुक्त राजस्व अरविन्द शर्मा की उपस्थिति में एमआईसी सदस्यों से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी अनुमानित लहर से निपटने अभी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ शासन की लोक स्वास्थ्य हितैषी मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं रायपुर जिला प्रशासन के साथ मिलकर नगर निगम द्वारा किये जा रहे
उपायों की चर्चा की और इसमें बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु पालकों एवं अभिभावकों को अभी से सभी पार्षदगणों का सकारात्मक सहयोग लेकर सजग एवं जागरूक बनाये जाने पर विशेष बल दिया, ताकि तीसरी संभावित लहर के दौरान राजधानी रायपुर में लोगों, विशेषकर बच्चों के स्वास्थ्य पर असर न्यून से न्यूनतम ही हो पाये, इसके लिये सभी तैयारियों से महापौर ने एमआईसी सदस्यों को अवगत करवाया |
सभी एमआईसी सदस्यों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के बावजूद नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2020- 21 के दौरान 160 करोड़ के राजस्व की वसूली करने, बकायादारों से बकाया की वसूली तेज करने, अब तक करों की परिधि से बाहर रहे निजी बिल्डर्स की कॉलोनियों पर करारोपण की कार्यवाही करने, छूटे हुए मकानों पर करों का रोपण करने निगम राजस्व में वृद्धि के कार्य किये जाने पर सम्पूर्ण निगम राजस्व अमले के समस्त निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत को सराहनीय निरुपित किया |
महापौर ढेबर ने एमआई सी सदस्यों के साथ बारिश के पूर्व शहर में गन्दे पानी की सुगम निकासी के प्रबंधन को पूर्व निश्चित कर जलभराव की समस्या को पूर्व में ही दूर करने निरंतर जारी नालों की विशेष सफाई के अभियान पर चर्चा की एवं तले तक सभी बड़े नालों के मुहानों को खोलकर सफाई मानसून की पहली बारिश आने के पूर्व पूर्ण करवाये जाने पर विशेष बल दिया गया, ताकि कहीं भी शहर में जलभराव की गंभीर समस्या ना होने पाये |
महापौर ढेबर के साथ चर्चा के दौरान एमआईसी सदस्यों ने राजधानी शहर के अनुरूप रायपुर के स्ट्रीट लाइट प्रबंधन की व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त किये जाने आवश्यक मॉनिटरिंग करने का सुझाव जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से दिया | महापौर ढेबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ शासन की लोकस्वास्थ्यहितकारी मंशा के अनुरूप राजधानी रायपुर शहर में मेहनत के साथ सभी आवश्यक कदम उठाने में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के साथ सक्रिय भागीदारी दर्ज करवाते हुए कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण पर कारगर नियंत्रण लाने किये गये नगर निगम रायपुर के जनप्रतिनिधि पार्षदगणों सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों के सकारात्मक योगदान की सराहना की |