रायपुर : राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ मुजगहन थाना क्षेत्र में साथ पाखड़ नदी में एक युवक के डूबने की खबर सामने आ रही है वहीँ मौके पर मुजगहन पुलिस अधिकारी मौजूद गोता खोर भी आ रहा है…युवक को खोज रहे हैं पूरी टीम..खबर लिखे जाने तक युवक के बारे में अभी गोता खोर टीम को कोई जानकारी नहीं मिली है..
वहीँ युवक राजधानी रायपुर राजा बाड़ा कलिनगर पंडरी का रहने वाला है बताया जा रहा है वह घर का इकलौता पुत्र है डूबने वाले युवक का नाम अस्लान बताया जा रहा है वह अपने दोस्तों के साथ काठाडी रोड साथ पाखढ़ खारुन नदी में नहाने आया था..