रायपुर : मितान भूमि में प्रकाशित खबर जिसमे खान परिवार के विवादित खसरे दर्शाई गए थे उन पर पुलिस और कोर्ट कचहरी में कार्रवाई चल रही है यह सत्य खबर है। बल्कि इन्ही जमीनो से जुड़े दो अलग अलग मामलों में इस परिवार की महिला सदस्य बुशरा शरीफ और नुरबेगम पर थाना पंडरी में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध हो चुका है जिस पर यह दोनों अभी जमानत पर हैं।।यह भी सत्य है।
ज्ञात हो कि इस मामले में सबसे पहली खबर मितान भूमि में छपी थी।
इस खबर के बाद कुछ अन्य पोर्टल ने यह खबर बनाई थी।जिस पर अन्य पोर्टलों पर एक पक्ष ने दबाव बनाकर दस्तावेज हासिल करने का प्रयास किया ।चूंकि दस्तावेजो के अभाव में उन्होंने मितान भूमि की खबर को जस के तस अपने पोर्टल में चस्पा किया था ,ऐसी जानकारी में आ रहा है कि कुछ पोर्टल वाले उक्त खबर का दबाववश खंडन छापने को तैयार हो गए है ।
इस पूरे मामले से जुड़े हुए लोगों को जमीन दलालों को मितान भूमि यह स्पष्ट कर देना चाहता है कि बिना दस्तावेज के वह कोई खबर नहीं बनाता है। मितान के पास विवाद से जुड़े पर्याप्त दस्तावेज हैं और जिसे भी आपत्ति हो वह कानून के रास्ते हमें चैलेंज कर सकता है।
हम किसी की गीदड़ भपकी में आकर माफी मांगने वाले नही है उल्टे किसी ने गैर कानूनी तरीके से फोन कर दबाव बनाया तो तत्काल पुलिस में शिकायत करेंगे।।।
मितान पीड़ित पक्ष के साथ डटकर खड़ा हैं तथा उसके नाम, उसकी पहचान तथा दस्तावेजो की अहमियत को देखते हुए जब तक कानूनी कार्यवाही आगे नही बढ़ती हम किसी ऐरे गैरे नत्थू खैरे को फोन से धमकाने पर जवाब देने बाध्य नही है।
मितान भूमि के द्वारा दर्शाए गए कुछ खसरे
मोवा थाने के पीछे तालाब से सटी हुई जमीनो तथा मोवा थाने के पास पानी टँकी के सामने मुन्ना बाड़े का हिस्सा है अलावा इसके ऐश्वर्या विंड मिल के ठीक सामने नर्सरी वाली जमीन भी इन ख़्सरो मे उल्लेखित है साथ ही एलआईसी कालोनी के मोड़ पर स्थित भाटाबाडी के नाम से जाने जानी वाली जमीनें है।जिसका 2014-16 में कुछ लोगो के साथ करार हुआ था और उन्हें जमीनें हासिल नही हो पाई बल्कि आरोप है कि करार के विपरीत इन जमीनो को अन्य लोगो के नाम पर बंदरबांट कर लिया गया।इस मामले में भी धोखाधड़ी का जुर्म कराया जा रहा है ऐसी सूचना है
इसके अतिरिक्त इस परिवार की दो महिला सदस्यों तथा एक दलाल पर एक अन्य प्रकरण में धोखाधड़ी और कूटरचना करने के गम्भीर आरोप में पर्याप्त साक्ष्यों के साथ पुलिस में शिकायत हो रही है मितान भूमि के पास इसकी भी सटीक जानकारी है
इस परिवार का 2017 में हुआ बंटवारा कोर्ट से निरस्त हो चुका है जिसके तहत इस परिवार के सदस्यों द्वारा बंटवारे से प्राप्त सम्पत्तियों का विक्रय या दान विधी सम्मत नही माना जा सकता।
मितान को यह भी जानकारी मिली है कि बंटवारा के आधार पर इस परिवार के सदस्यों द्वारा पूर्व में बिक्री की गई जमीनों पर भी एक पक्ष स्टे लेने का प्रयास कर रहा है
खान परिवार की जमीनो पर विवादों की खबर सही है-मितान भूमि
प्रमुख विवादित खसरें 257/1-257/2-262/3-262/8-276-302/1-323/3-608/1-609/1-808/2/814/1-849-206-255-260-261-262/2-266-295-302/2-