रायपुर : काली माता वार्ड 11 अंतर्गत विभिन्न कामों का आज श्रेत्र के विधायक कुलदीप सिंग जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर ने भूमि पूजन किया। वार्ड पार्षद अमितेष भारद्वाज ने बताया कि वार्ड अंतर्गत खपराभटटी और राजीव नगर मे जहा लोग कचडा फेकते थे वहा वाकिंग ट्रैक बनाया गया साथ ही खपराभटटी मे शेड और चबूतरा का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही अनुपम नगर और सेक्टर 2 मे नाली निर्माण कार्य शक्ति नगर मे प्रथम तल भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
राजीव नगर बच्चों के लिये नये गार्डन का निर्माण किया जायेगा कुल 68 लाख राशी का भूमि पूजन किया गया। वार्ड वासियों ने विधायक और महापौर के प्रति आभार व्यक्त किया सबने कहा लगातार वार्ड में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से संरक्षक रोहित सिंघानिया, हरीश जगगी, सत्तु सिंग, संजय सोनी मोती साहू, प्रमोद अवस्थी, एस के सरीन, रजत दत्ता, दयाराम साहू, सन्त साहू, प्रेम जेठानी, हरिदास तलरेजा, सुमित्रा साहू, बिजजू बंजारे, गीता बेंदरे, प्रकाश साहू, मो अब्बास, श्रवण देवांगन, मंगल जाल, आदि उपस्थित रहे।