नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में घटते कोरोना संक्रमण की वजह से अब शराब दुकानें पूरी तरह से अनलॉक कर दी गई हैं। गुरुवार रात आबकारी विभाग की तरफ से जारी एक ऑर्डर के बाद अब शुक्रवार की सुबह विदेशी शराब की दुकानें पूरी तरह से खोल दी गई हैं। अब काउंटर पर जाकर लोग सीधे बोतल खरीद सकते हैं। इससे पहले ऑनलाइन ऑर्डर करने की अनिवार्यता थी। फिलहाल ऑनलाइन सेलिंग को बंद करने के आदेश नहीं जारी किए गए हैं। मगर अब लोग काउंटर पर कैश देकर शराब खरीद सकते हैं। पिछले सप्ताह देसी शराब दुकानों से भी ऑफलाइन बिक्री शुरू कर दी गई थी।
1 जून से राज्य में सरकार ने सभी बार खोले
सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश की सभी विदेशी मदिरा दुकानों से विदेशी शराब, बीयर और प्रीमियम रेंज की शराब अब ऑफलाइन मोड में बेची जा सकती है। इसके लिए काउंटर पर आकर लोग बिना ऑनलाइन ऑर्डर किए भी शराब ले सकेंगे। हर दुकान के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने, लाइन लगाने, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का बंदोबस्त होना चाहिए। 1 जून से राज्य में सरकार ने सभी बार भी खोल दिए थे। 10 मई से प्रदेश में शराब ऑनलाइन बेची जा रही थी। कभी विभाग का सर्वर क्रैश हुआ तो कभी ऑर्डर के 5 दिनों तक लोगों को शराब नहीं मिली। इसके बाद पिकअप काउंटर शुरू हुए। इसमें भी ऑर्डर ऑनलाइन ही करना था इसके बाद लोगों को एक OTP जारी किया जा रहा था जिसे दुकान पर दिखाने से बोतल मिल रही थी मगर इस OTP को ही हासिल करने में वक्त लग रहा था। इन दिक्कतों को देखते हुए संक्रमण की रफ्तार थमने पर अब दुकानों से सीधे सेलिंग शुरू की जा रही है।