नई दिल्ली : दुर्लभ और अनदेखी चीजों की खोज में वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट हमेशा रहता है। ऐसी ही एक चीज हिमाचल के सिरमौर जिले में मौजूद शिवालिक पहाड़ियों में देखने को मिली। दरअसल इन पहाड़ियों में पहली बार दुनिया के सबसे विषैले सांप किंग कोबरा की साइटिंग हुई। किंग कोबरा की साइटिंग होना वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के लिए बहुत बड़ी बात है। कोलर के फांदी गांव के रहने वाले प्रवीण सिंह ठाकुर ने इस सांप की एक्सक्लूसिव तस्वीरें शेयर की हैं।
प्रवीण ने जब इस सांप की तस्वीरें खींची तो वे खुद भी नहीं जानते थे कि यह दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा है। प्रवीण सिंह माॅर्निंग वाॅक पर निकले थे। उनका कुत्ता ब्लैकी भी साथ था। वह रनिंग में व्यस्त थे, लेकिन ब्लैकी ने किंग कोबरा की मौजूदगी को भांप कर उन्हें सचेत कर दिया। फिर ब्लैकी उन्हें वहां तक ले गया, जहां उन्हें किंग कोबरा की मौजूदगी महसूस हुई। प्रवीण ने सांप देखा और फिर उसकी तस्वीरें खींची, लेकिन वह इस बात से अनजान थे कि यह किंग कोबरा है। प्रवीण ने बताया कि घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही उन्होंने इसे साइट किया।