- औसतन भारत मे एक साल में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा चुके है-विकास उपाध्याय
- ब्लॉक के सभी वार्डो में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया प्रदर्शन-दाऊलाल साहू
रायपुर /05 जून 2021/ आज भारत मे महंगाई अपने चरम पर है।भाजपा की जन विरोधी नीति आज भारत की जनता पर भारी पड़ रही है।संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि मोदी सरकार उस बेलगाम घोड़े की तरह है जिसे खुला छोड़ दो तो सब तहस नहस कर देगा। आज सात साल में भारत बीजेपी के गलत नीति के चलते बहुत पीछे होगया है।आज विश्व पटल में देखा जाए तो महंगाई के मामले में भारत की गिनती टॉप थ्री में आती है जो बहुत ही शर्म की बात है।आप खुद देखिये तस्वीर साफ है इन सात सालों में हर साल देखा जाए तो औसतन एक साल में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा चुके है।बीजेपी ऐसी पार्टी है जो कोरोना काल मे भी पूर्ण बहुमत होकर भी देश के हित मे,जनता के हित मे एक निर्णय नही ले सकी।केंद्र की गलत नीति की वजह से आज हमने इस आपदा में बहुत से अपनो को खोदीया ओर अब महंगाई,बेरोजगारी आम आदमी की कमर तोड़ रही है गृहस्थ महिलाओ का घर चलाना मुश्किल होगया है रसोई तो है पर रसोई में अनाज नही है, सभी जरूरी चीजों के दाम में आग लगी हुई है शर्म नही आती केंद्र सरकार को उनके मंत्रियों को जो अब महंगाई के मुद्दे पर चर्चा तक नही करते है।नेताजी कन्हैयालाल बाजारी ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दाऊलाल साहू ने कहा कि प्रभारी पी.एल.पुनिया,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में महंगाई के मुद्दे को लेकर ब्लॉक के सभी वार्डो में एवं कार्यकर्ताओ ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए तख्ती लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया। पश्चिम विधानसभा के प्रवक्ता एवं जनभागीदारी सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ.विकास पाठक ने बताया कि जैसा कप्तान होता है वैसे ही उसके सिपासलाहर होते है आज सरसो का तेल 360 रुपये प्रति लीटर,रिफाइन आयल 190 रुपये लीटर,अरहर दाल 180 रुपये किलो ओर सेब 300 रुपये किलो तक,पेट्रोल तो 100 रुपये प्रति लीटर होगया है जबकि अंतरास्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल,डीजल के रेट बहुत कम है पर मोदी सरकार आये दिल लगातार पेट्रोल,डीजल के रेट बढ़ाकर आम आदमी के जेब मे डाका डालकर आम आदमी का जीना मुश्किल कर रखा है।आज बढ़ती महंगाई को लेकर जनता के हित मे केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ तख्ती हाथो पर लेकर धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन में स्वयं संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय उपस्थित हुए इसके साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू स्वयं सभी वार्डो में पहुचकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। इस धरना प्रदर्शन में काँग्रेस ले वरिष्ठजन,विधायक,नेता,अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।