रायपुर। हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन पर्यावरण को सहेजने का काम खासतौर पर किया जाता है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवसेना ने इस अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य किया है। शिवसेना रायपुर जिला इकाई द्वारा प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार और जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख के निर्देशानुसार सभी विधानसभा में विधानसभा अध्यक्षों के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया है।
शिवसेना ने उत्तर विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष विक्की निर्मलकर के नेतृत्व में राजातालाब में वृक्षारोपण किया। दक्षिण विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष संजय सोनकर के नेतृत्व में वामन राव लाखे वार्ड क्र.66 में वृक्षारोपण किया गया। इसी तरह रायपुर ग्रामीण के अंतर्गत धरसींवा विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा और आनंद साहू के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण की शुरुआत प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने पौधा रोपित कर की।
जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख ने पर्यावरण दिवस पर देशवासियों और प्रदेशवासियों से अपील की है कि किसी भी जगह पर सिंगल यूज प्लास्टिक और कूड़ा कचरा ना फैलाएं, हर एक पानी की बून्द और हर एक पेड़ कीमती है इसे जितना हो सके उतना सहेज कर रखें, कोरोना महामारी ने बखूबी बताया है कि ऑक्सीजन की आवश्यकता मानव जीवन में किस प्रकार है इसे देखते हुए जितना हो सके उतने वृक्ष लगाएं
मुख्य रूप से इस मे जिलाध्यक्ष शशांक देशमुख चन्द्रकान्त वर्मा राज वर्मा विक्की निर्मलकर कैलास साहू आनद साहू अकिप खान विक्की निषाद रेवाराम ठाकुर एवं शिवसैनिक उपस्थित थे।