नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट
आइये आज आपको मिलवाते है एक ऐसी समाज सेविका जो घर के कामो के साथ साथ लोगो की मदद करती है नाम है इनका प्रतिमा तोड़ी प्रतिमा समय समय पर लोगो को कोरोना से कैसे बचा जाए समझाती है और लोगो को खाना भी खिलाती है आज प्रतिमा जी ने अपने घर पर 50 से 60 लोगो के लिए छोले चावल और मैंगो शेक बनाया और शाहदरा हनुमान मंदिर के बाहर आकर लोगो को खिलाया।
लोगो ने खाना खाकर प्रतिमा जी का धन्यवाद किया ।हमारे से बात करते हुए प्रतिमा जी ने बताया कि उन्हें ऐसे काम करके बहुत खुशी मिलती है और सुकून मिलता है ।जिसे शब्दो में बताना मुश्किल है
प्रतिमा ने लोगो को बताया कि मास्क लगाकर रखिये हाथ बार बार धोते रहिए। दूरी बनाए रखिये । वही फैक्टरी मालिको से अपील की की वो लोगो काम पर रखे जिससे इन लोगो को खाने पीने की परेशानी ना हो। सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि सभी लोगो की किसी भी तरह से मदद करे खाने से कपड़े से या जैसे भी आप कर सकते है कीजिये।