रायपुर : एक साल पूर्व सभी जोनो मे जोन अध्यक्षो का चुनाव हुआ था जिसके चलते जोन 3 मे क्रॉस वोटिंग का मामला सामने आया था । आज एक वर्ष पूर्ण होने पर काँग्रेस के पार्षद और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ब्लैक ड्रेस पहनकर ब्लैक फ्राइडे के रूप मैं मनाया गया। क्रॉस वोट करने वाले पुरुषोत्तम बेहरा और उससे क्रॉस वोटिंग करवाने वाले दोनो के खिलाफ काले गुब्बारे छोडे गये।
बेहरा द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया था कि उसने क्रॉस वोट किया है परंतु आज तक उसने ये नहीं बताया कि यह सब का मास्टर माइंड कौन था किसके कहने से उसने ऐसा किया।कांग्रेसी नेताओं ने जोन अध्यक्ष प्रमोद साहू से इस्तीफा मांगा की उनके द्वारा लोक तंत्र की हत्या कर क्रॉस वोटिंग करवाई गयी थी।
इस पर कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी रहे अमितेष भारद्वाज ने कहा कि चुनाव के बाद पुरुषोत्तम बेहरा द्वारा तबीयत खराब का बहाना कर अस्पताल में भर्ती हो गया था पर आज वह पूरी तरह से मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ है अब उससे यह जबाब जरूर पूछना चाहिये कि पूरे मामले की असलियत क्या है। इस दौरान जोन 3 के पार्षदों ने बताया कि आज की स्थिति मैं बहुमत कांग्रेस के पास है कुल 7 पार्षद मे से कांग्रेस के पास 4 का बहुमत है यदी पुनः चुनाव करवाया जाता है तो कांग्रेस का जोन अध्यक्ष बनना तय है।
कार्यक्रम के दौरान एमआईसी सदस्य एंव पार्षद अजीत कुकरेजा, पार्षद अमितेष भारद्वाज, पार्षद शीतल कुलदीप, पूर्व पार्षद मिलिंद गौतम,ब्लाक अध्यक्ष दीपा बगगा,पार्षद एल्डरमैन देव दिवान कुरे, प्रतिनिधि बिजजू बंजारे, हरीश जगगी, विमल वर्मा, मो अब्बास, आकाश नाग, अमिका तांडी, नेहा तांडी, श्रवण देवांगन, अंजय महानंद, अविजित त्रिपाठी, बल्लू साहू, गौरव शर्मा, जय दीप भारद्वाज, महेश दौलतानी, रामजी बंजारे आदी उपस्थित थे।