रायपुर :छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की महत्वाकांक्षी परियोजना स्वामी आत्मानंद शिक्षा योजना के अंतर्गत राजधानी में संचालित 3 स्कूलों में अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य को आँखों में संजोए पालकों की संख्या बढ़ती जा रही है।
स्कूलों में प्रवेश के लिये पालकों की उम्मीदों को देखते हुए पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड 35 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने राजधानी के कलेक्टर से मिलकर यह माँग करी कि अगर हर क्लास में 10 सीट भी बढ़ा दी जाये, तो कम से कम 500 बच्चों को अतिरिक्त प्रवेश दिया जा सकता है।
आकाश तिवारी ने कलेक्टर को जानकारी दी कि उनके वार्ड में संचालित बी.पी.पुजारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली से बारहवीं तक लगभग 165 सीटों के लिये 1500 आवेदन आये हैं।
आकाश तिवारी के इस सकारात्मक, संवेदनशील सोंच को देखते हुए माननीय रायपुर कलेक्टर ने तत्काल रायपुर ज़िला शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया कि आवश्यक उपलब्धता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करें।