रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में नगर निगम के सभी 10 जोन कमिश्नरों को बुलाकर राजधानी शहर रायपुर के नालों – नालियों की सफाई की प्रगति की जानकारी लेकर गहन समीक्षा करते हुए सभी जोन कमिश्नरों को मानसून के दौरान सभी नालों एवं नालियों की सफाई निरन्तर करवाकर नालों एवं नालियों के मुहानों को खोलते हुए गन्दे पानी की सुगम निकासी करवाना एवं जलभराव की समस्या कारगर तरीके से सभी जोनों के वार्डों में जोन स्तर पर रोका जाना जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये..
महापौर ढेबर ने कहा कि वे स्वयं नालों एवं नालियों की सफाई के कार्य का कहीं भी कभी भी पहुंचकर औचक निरीक्षण करेंगे | महापौर ढेबर ने सभी जोन कमिश्नरों को पूरे मानसून की अवधि के दौरान सभी जोनों में विशेषकर रात्रि के समय सफाई करवाने जोन में विशेष सफाई गैंग तत्काल तैनात करने हेतु निर्देशित किया, ताकि रात्रि में ही गन्दे पानी की सुगम निकासी की व्यवस्था नालों एवं नालियों के मुहानों को खोलकर जोन के स्तर पर करवाई जा सके एवं निचली बस्तियों में जल के भराव की समस्या को रोका जा सके..
महापौर ढेबर ने सभी जोन कमिश्नरों को अपने – अपने जोन के वार्डों में जल के भराव के सभी स्थानों को तत्काल चिन्हित करते हुए उन सभी स्थानों में गन्दे पानी की सुगम निकासी का प्रबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ |
महापौर ढेबर ने विगत दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नगर पालिक निगम रायपुर के विभिन्न स्थानों पर वर्चुअली किये गये नवीन विकास कार्यों के भूमिपूजन के सभी सम्बंधित निर्धारित स्थानों पर तत्काल विकास कार्यों को प्रारम्भ करवाते हुए तय समयसीमा के भीतर जनहित में जनसुविधा हेतु सभी विकास कार्यों को सतत मानिटरिंग करते हुए पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम के सभी जोन कमिश्नरों को दिये हैँ..