रायपुर, 14 जून 2021 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वर्चुअल कार्यक्रम में चर्चा के दौरान जशपुर जिले के ग्राम पोरतेंगा के अमर स्व सहायता समूह की शांता एक्का ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वन धन विकास योजना लागू होने से अब साल बीज का अच्छा दाम मिल रहा है। उनका समूह साल-बीज संग्रहित करता है और वनवासियों से भी साल बीज की खरीदी की जा रही है।
उनके समूह ने 182 लोगों से ढाई सौ क्विंटल साल बीज की खरीदी की हैं, जिसकी राशि पांच लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गया है। शांता एक्का ने मुख्यमंत्री को बताया कि पहले व्यापारियों द्वारा साल बीज की खरीदी की जाती थी जिससे उन्हें मात्र 8-10 प्रति किलो का भाव मिल पाता था लेकिन अब योजना लागू होने से 20 रुपये प्रति किलो की दर से कीमत मिलती है, जिससे समूह को दोगुना लाभ हो रहा है । पहले व्यापारी एवं कोचियों को औने-पौने दाम पर साल बीज व अन्य वन उत्पाद बेचने को मजबूर थे।