रायपुर। प्रदेश में बढ़ते ईंधन के दामों के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है। राजधानी में पेट्रोल और डीजल 100 रूपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। शिवसेना ने राजधानी के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव तालाब में प्रदर्शन किया। शिवसेना जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख ने बताया कि बढ़ते ईंधन की कीमतों ने आम जनता को परेशानियों में उलझा दिया है।
लोग नौकरी में जाने से पहले, किसी जरुरी काम में जाने से पहले और भी बहुत से काम से घर से निकलने से पहले गहन चिंतन में नजर आ रहें हैं। लोगों को पहले कोरोना वायरस के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा था और अब पेट्रोल-डीजल के दामों के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। आम जनता हो, व्यापारी हो या नौकरी पेशा व्यक्ति हो हर किसी को बढ़ते ईंधन की कीमतों से परेशानी हो रही है। केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ने जनता को ठगने का काम किया है।
महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता में आए और अब सत्ता के नशे में मदमस्त हो गए है। उन्हें आम जनता और उनकी परेशानियों से कोई लेना देना ही नहीं हैं। शशांक ने आगे कहा कि शिवसेना द्वारा आज मंगलवार को राजधानी के चर्चित सरोवर मरीन ड्राइव के पास प्रदर्शन किया गया और बढ़ते ईंधन की कीमतों के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया गया है। अगर सरकार ईंधन की कीमतों को कम नहीं करती है तो आने वाले दिनों में शिवसेना का प्रदर्शन और तेज होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी प्रदर्शन में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख(सन्नी), रेशम जांगड़े, सूरज साहू, एच.इन. सिंग, राहुल सोनवानी,चंदकान्त वर्मा,विक्की निर्मालकर,कैलाश साहू,राज वर्मा,प्रफुल्ल साहू,अकिप खान,ज्योति द्विवेदी नेहा तिवारी,कोमल तिवारी,माधवी महानाद,निधि सिंग,त्रिलोकी यादव,विक्की निषाद,सूरज गुप्ता,सुरेश तिवारी,महावीर सैकड़ो शिवसैनिक उपस्थित थे।