बेमेतरा 17 जून 2021 : कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान ने कल शाम बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला मे शासकीय उण्माण्विण् बेरला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधीश ने तहसील मुख्यालय बेरला मे स्वामी आत्मानंद अंग्रजी माध्यम स्कूल के संचालन के संबंध मे जानकारी ली।
इस दौरान उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र मे सफाई व्यवस्थाए ऑक्सीजन युक्त बिस्तर एवं मरीजों को उपलब्ध होने वाली भोजन व्यवस्थाए चिकित्सा स्टॉफ की उपस्थिति आदि के संबंध मे जानकारी ली। कलेक्टर ने कोविड संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध मे जानकारी ली। कलेक्टर ने ऑनलाईन क्लास गणवेशए पाठ्य पुस्तक का वितरण के संबंध मे जानकारी ली। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी ;राण्द्ध श्री संदीप ठाकुरए बीण्एमण्ओण् बेरला डॉण् जितेन्द्र कुंजाम सहित स्कूल एवं चिकित्सा स्टॉफ उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिले के आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक भीड़.भाड़ में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क अभी हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। आइये मास्क पहनने को अपने जिंदगी की आदत बना लें। यह समय देशए प्रदेश और समाज के लिए फर्ज निभाने का है। अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। साबुन से बार.बार हाथ धोएंए सेनेटाइजर का उपयोग करें तथा दो गज की दूरी के नियमों का पालन करें।