रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर होने की वजह से प्रदेश के तमाम जिलो से बहुत से निजी एवं समाजिक कार्य हेतु सभी व्यक्तियों को रायपुर आना पड़ता है केश शिल्पी कल्याण बोर्ड सेन समाज के उत्थान के लिये बनाया गया है जिसमे सरकार जल्द नियुक्ति कर सकती है सरकार अध्यक्ष बनाने के लिये सभी तरह से जांच परख कर अध्यक्ष की नियुक्ति करेगी समाज का अध्यक्ष ऐसा हो जो प्रदेश के तमाम जिलो में समाजिक पकड़ रखता हो पार्टी से जुड़कर भी वह कार्य किया हो पार्टी उन सभी स्तर पर
ध्यान देगी ताकि अध्यक्ष बनाने आसानी हो सके
रायपुर जिला से कांग्रेस पार्टी युवा चेहरा रोशन श्रीवास को केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बना सकती है समाज के कार्यो में उनकी मजबूत पकड़ एवं पार्टी के संघर्ष के दिनो में 15 सालो से उन्होंने मजबूती से कार्य किया है जिससे पार्टी उपहार स्वरूप उन्हें अध्यक्ष बना सकती है रोशन श्रीवास रायपुर जिला के सभी कांग्रेस नेतावो के सम्पर्क में है और प्रदेश के तमाम जिलो के समाजिक जनो का सपोर्ट रोशन श्रीवास को है
हमारे संवाददाता ने रोशन श्रीवास से बाते की रोशन श्रीवास का कहना है ढाई साल सरकार के सफलता पूर्ण कम्प्लीट हो चुके है बाकी प्रदेशो की तुलना में छत्तीसगढ़ की हालत बेहतर है कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार सभी वर्गों के लिये बेहतर कार्य कर रही है करोना काल मे कांग्रेस सरकार ने सेन समाज के लोगो को पार्लर दुकान खोलने छूट देने का कार्य किया जिससे सेन समाज के व्यक्ति को
अपनी जीविका चलाने सुविधाये हुई जिसके लिये रोशन श्रीवास ने सरकार का धन्यवाद किया
रोशन श्रीवास का कहना है समाज का आयोग सही हाथों में जाने से छत्तीसगढ़ में निवास करने वाले समाज के लास्ट छोर के व्यक्ति को बोर्ड एवं सरकार की योजनावो का लाभ मिलेगा जिसका ध्यान रखना अत्यंत जरूरी है
रोशन श्रीवास का कहना है लोकतंत्र मे सभी को अपनी बातें रखने एवं मांगने का अधिकार है किन्तु समाजिक आयोग ऐसे व्यक्ति को मिले जिससे समाजिक व्यक्ति सीधे रूबरू हो सके प्रदेश के लगभग कुछ जिलो को छोड़ सभी जिले के लोग मुझसे सीधे संपर्क में रहते है और उन्हें हर सम्भव मदद मेरे द्वारा दी जाती है
पार्टी मुझपर भरोषा कर केश शिल्पी बोर्ड का अध्यक्ष बनाती है तो हमेशा की तरह अपना कार्य पूरी ईमानदारी से कर समाज को मजबूत करने हर सम्भव प्रयास करूंगा