रायपुर : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के निर्देशन में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन से पेयजल संबंधी कार्यों में तेजी आ रही है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जल जीवन मिशन के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
इसी कड़ी में मुंगेली कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर वसंत ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु सामग्रियों के क्रय करने के संबंध में जारी निविदा की स्थिति, स्वीकृत निविदा, निविदा के दरें सहित आंगनबाडी केंद्रों और स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति (रनिंग वॉटर) की व्यवस्था की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव संजीव बृजपुरिया को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की सभी सदस्य मौजूद थे।