रायपुर,18 जून 2021।छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि चेम्बर भवन में दोपहर 3.30 बजे कोरोना के तीसरी लहर के पहले ही व्यापारियों, उनके परिवार और कर्मचारियों को कोविड-19 से सुरक्षित रखने के प्रयास को लेकर बैठक आयोजित हुई। चेम्बर अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि टीकाकरण अभियान जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जाएगा। चेम्बर ऑफ कॉमर्स और जिला प्रशासन के बीच इस मसले को लेकर कई दिनों से बातचीत जारी है। चैंबर की कोशिश है कि व्यापारियों और उनके कर्मचारियों को बाजारों में टीका लगाया जाएगा, उन्हें कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं पड़े। व्यापारियों के साथ बैठक के बाद अब कलेक्टर के साथ बैठक में आगे की रणनीति पर बात की जाएगी।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रयास है कि तीसरी लहर की किसी भी आशंका के पहले व्यापारी, उनका परिवार और कर्मचारी सुरक्षित रहे। चेम्बर अध्यक्ष अमर परवानी ने कहा कि अलग-अलग बाजारों में व्यापारियों के वृहद टीकाकरण अभियान को लेकर रणनीति बनाई गई। टीकाकरण के पहले चरण में 45 प्लस वाले व्यापारियों, उनके परिवार और कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार करने हेतु सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।
पारवानी ने कहा कि चेम्बर की योजना के मुताबिक स्वयं व्यापारी, उनका परिवार , उनके कर्मचारी सभी को वैक्सीन लगवाना आवश्यक है। वैक्सीनेशन ही हमको बचा सकता है, साथ ही साथ प्रत्येक व्यापारी एवं आम नागरिक स्वतः ही मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाये रखें एवं निश्चित अंतराल में हाथ धोने एवं सेनेटाइज करने की आदत डाल लेवें । सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने एसोसियेशन के सभी सदस्यों एवं आसपास के दुकानदारों और उनके कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों भी को वैक्सीन लगवायें।
पारवानी ने बैठक में उपस्थित सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने सदस्यों का डेटाबेस तैयार कर चेम्बर महामंत्री को उपलब्ध करवायें जिससे कि आवश्यकतानुसार चेम्बर द्वारा कैम्प लगाकर सभी को वैक्सीन की उपलब्धता हो सके।उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख बाजारों में व्यापारियों को उनके दुकानों तक पहुंचकर वैक्सीन लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन की कोशिश है कि टीकाकरण के अभियान में व्यापारी सबसे पहली पंक्ति में शामिल हो सके। 45 वर्ष आयु से अधिक वर्ग के टीकाकरण के बाद 18 वर्ष से अधिक वालों के लिए भी रणनीति जिला प्रशासन के साथ बनाई जाएगी।
व्यापारी संगठनों ने अपनी सुविधानुसार दिन का चयन करते हुए वैक्सीनेशन लगवाने हेतु सहमति व्यक्त किये। जैसे- सोमवार-मेडिकल कांपलेक्स, मंगलवार-डूमरतराई थोक बाजार, बुधवार-पुरानी बस्ती शीतला मार्केट, बंजारी रोड, गुरूवार-थोक सब्जी मार्केट, श्री राम होजियरी मार्केट, बारदाना व्यापारी संघ, शुक्रवार-मार्बल एंड टाईल्स एसोसियेशन, शनिवार-पंडरी थोक कपड़ा मार्केट, महादेव घाट रोड व्यापारी संघ आदि।
बैठक का संचालन चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने किया एवं कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा ने आभार व्यक्त किया।
बैठक में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, वरिष्ठ चेम्बर सदस्य राजेन्द्र जग्गी, छत्तीसगढ़ पान व्यापारी संघ, रायपुर टिम्बर एसोसियेशन, मिल मशीनरी एसोसियेशन, डूमरतराई व्यापारी संघ, महादेवघाट रोड व्यापारी संघ, रायपुर स्टेशनरी एसोसियेशन, बर्तन व्यापारी संघ, आलू प्याज व्यापारी संघ, मर्चेन्ट एसोसियेशन,दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी, श्री बंजारी रोड व्यापारी संघ,रायपुर स्कूटर पाटर््स डीलर्स एसोसियेशन, रायपुर दाल मिल एसोसियेशन, एम.जी.रोड व्यापारी संघ, श्रीराम होजियरी मार्केट, देवभोग मिल्क पार्लर व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रिंटर्स एसोसियेशन,रायपुर सराफा एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ अगरबत्ती एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ किराना मेवा व्यापारी संघ , रायपुर रिटेल शू एसोसिएशन, नाप तौल निर्माता एंव विके्रता संघ , शारदा चैक गुरूनानक मार्केट व्यापारी संघ, इंदिरा गांधी व्यापारी संघ, प्लाईवुड एसोसिएशन, रवि भवन व्यापारी संघ, थोक अनाज व्यापारी संघ,पगारिया कांपलेक्स, शिव शक्ति व्यापारी संघ, बिरगांव व्यापार संघ, रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंन्ट एसोसिएशन, एडवरटाइजर एजेंसी एसोसिएशन आॅफ छत्तीसगढ़, रायपुर रिटेल शू एसोसिएशन, शारदा चैक गुरूनानक मार्केट व्यापारी संघ,के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।