रायपुर : राजधानी रायपुर में खान परिवार से जुड़ी महिलाओं नूर बेगम और बुशरा शरीफ पर जल्द ही 420 का एक अन्य प्रकरण दर्ज होने की पुख्ता खबर मिली है?
ज्ञात हो कि इन दोनों महिलाओं ने मिलकर कइयों के साथ धोखाधड़ी की है।
ननद औऱ भाभी अभी भी विवादित भूमि को बेचने में लगी है ।।
मितान भूमि ने हाल ही में एक खबर बनाई थी जिसमें नई एफ आई आर को लेकर इशारा किया था।।
पूर्व में इनके ख़िलाफ मोवा मुख्य मार्ग पर स्थित खसरा नम्बर 351,323/3 तथा खसरा नम्बर 808/2 की जमीन पर हुए सौदों व रजिस्ट्री को लेकर 420 के दो अलग अलग प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।
ताजा मामले में पूरे कुनबे की जमीनों जो कि भाई बहनों में बंटवारे में जा चुकी है से जुड़ा एक मजबूत एग्रीमेंट आधार बनकर सामने आया है।
बताते है कि इस मामले में अपराध दर्ज होने के साथ 50 से अधिक खसरें जिनमे प्लाटिंग कर बेच दिए गए खसरा नम्बर 257/1’2′ तथा खसरा नम्बर 801/1 जो कि ऐश्वर्या विंडमिल के ठीक सामने है जिसमे की राज नर्सरी वाले का गार्डन सामग्री रखा हुआ है कि अलावा मोवा पुलिस थाने के सामने एवं पीछे स्थित खसरा नम्बर 323/3, 274,257/1,257/2,257/3,262/8 व अन्य जमीनें जो कि पूर्व से विवादग्रस्त है एक नए विवाद में उलझ जाएंगी ।।
इन महिलाओं की धोखाधड़ी के चलते साथ 2017 में हुए इस परिवार के आपसी बंटवारे पर भी ग्रहण लग चुका है।
बताते है कि ये एग्रीमेंट किसी अन्य जिले के एक व्यवसायी का है जिसने इन महिलाओं को विश्वास में करोड़ो रूपये दिए लेकिन उसे करार के बदले एक इंच भी भूमि नही मिली।
पीड़ित व्यवसायी ने जिले के वरिष्ठ अफसरों से मिलकर अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी थी जिसके बाद एक प्रभावशाली नेता की दखल के बाद पुलिस में की गई शिकायत पर प्राम्भिक स्तर की जांच पूर्ण हो चुकी है। रायपुर में थाना पंडरी में नूर बेगम तांत्रिक दादून शाह, बुशरा रजा शरीफ के नाम पूर्व में ही 420,384 जैसी धाराओं में दो प्रकरण दर्ज है।।