रायपुर : रामनगर स्वास्थ केंद्र के अंतर्गत भरतनगर छोटा रामनगर बड़ा रामनगर में मरीज लगातार जाच के बाद सामने आ रहे है रामनगर स्वास्थ केंद्र की टीम लागतार एनएम व मितानिन के साथ जा जा कर जागरूक व समझाइश दी जा रही मच्छर दानी लगाने और रखे पानी की सफाई बारिश के पानी को फेकने साफ सफाई का खास ख्याल रखने कहा गया है।
स्वास्थ केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रिया शर्मा मरीजो को बहुत प्रेम पूर्वक समझा रहे कि इस बीमारी से डरने की ज़रूरत नही समय चलते ही अगर इलाज उपचार हो जाये तो खतरा नही वही रामनगर प्रभारी अंजली ठाकुर अपने व्यवहार एवम निडर होकर सभी पेसेंट के साथ काउंसलिंग बुखार आने पे तुरंत डेंगू मलेरिया कोरोना जाच कराने लोगो को उत्साहित कर रहे है रामनगर स्वास्थ केंद्र की टीम में इमरान मिर्ज़ा खुमन चेलक सिद्धि अनिता साहू मौजूद रहे ।