रायपुर : 21 जून अंतर्रष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर ज़िला द्वारा ज़िलाध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार चौक रायपुर में प्रातः 7 से 8 बजे तक सामूहिक रूप से योग का अभ्यास किया गया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के ज़िला महामन्त्री अखिलेश कश्यप के द्वारा सभी को योग आसान व प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया व अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम में भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्रीचन्द सुंदरानी ने योग की महत्ता को बताया व प्रतिदिन योग करने का आग्रह किया।
आभार प्रदर्शन ज़िला उपाध्याक्ष विशेष बघेल ने किया ।
ईस अवसर पर प्रदेश मंत्री देवदत्त साहू, श्रवण यदु , ज़िला महामन्त्री अखिलेश कश्यप, उपाध्यक्ष अशोक सिन्हा, विशेष बघेल , पूर्व पार्षद लता चौधरी, मंत्री सोनिया साहू, कार्यालय मंत्री मिलेश नायक, सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश सिन्हा, आरटीआई प्रकोष्ठ के ज़िला सहसंयोजक पंकज डागा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश में विशेष आमंत्रित सदस्य मधुकर धावरे, आई सेल के ज़िला कार्यालय मंत्री भरत बया, मनोज विश्वकर्मा, प्रकाश जँघेल, मंडल अध्यक्ष मनोज देवांगन, दीपेश निर्मलकर, प्रकाश यादव, तामेंश्वर साहू , चंद्रभूषण वर्मा, जनकराम साहू, कुलेश्वर कन्नौजे, सोनू निषाद, गौतम नायक, संजय सोलंकी, नरहरी सोना, प्रकाश चौधरी सहित कार्यकर्ता छोटे छोटे बच्चे भी उपस्थित हुए।