रायपुर,23 जून 2021। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (छ.ग.चेप्टर) के बैनर तले आज मंगलवार को मेडिकल कांपलेक्स सहित डूमरतराई थोक बाजार में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई।
चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि कैम्प लगाकर राजधानी रायपुर के व्यापारियों एवं उनके संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों का 100 फीसदी टीकाकरण किया जाना ही हमारा लक्ष्य है। चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा , कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव सहित कैट के महामंत्री सुरेन्द्र सिंग, कैट के प्रदेश मिडिया प्रभारी संजय चैबे ने बताया कि 100 फीसदी टीकाकरण अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से ही दोनों ही व्यापारिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला प्रशासन के सहयोग से मेडिकल कांपलेक्स सहित डूमरतराई थोक बाजार में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई।
पारवानी ने बताया कि तीसरी लहर के पहले व्यापारी, उनका परिवार और कर्मचारी व उनका परिवार सुरक्षित रहे। इसी कड़ी में टीकाकरण के पहले चरण में 18 प्लस एवं 45 प्लस वाले व्यापारियों, उनके परिवार और कर्मचारियों व उनके परिवार को आज मेडिकल कांपलेक्स एवं डूमरतराई थोक बाजार में टीका लगाया गया एवं आसपास के रहवासी ठेले खोमचे, पान दुकान वालों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान व्यापारियों में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा।
श्री पारवानी ने बताया कि मेडिकल कांपलेक्स में 300 लोगों का पंजीयन हुआ जिसमें 157 लोगों ने टीका लगवाया, वहीं डूमरतराई थोक बाजार में 325 लोगों ने पंजीयन करवाया जिसमें से 160 लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रशासन से चर्चा कर टीकाकरण एक दिन के लिये मेडिकल कांपलेक्स एवं डूमरतराई थोक बाजार के व्यापारियों एवं वहां के रहवासियों के लिये बढ़ाया गया।
पारवानी ने टीकाकरण स्थल का ब्यौरा देते हुए बताया कि दिनांक 23 जून को रविभवन व्यापारी संघ, श्री बंजारी रोड व्यापारी संघ, मेडिकल कांपलेक्स, डूमरतराई थोक किराना मार्केट, रामसागरपारा/स्टेशन रोड/ जनकबाड़ा/तेलघानीनाका रोड, दिनांक 24 जून को श्रीराम थोक सब्जी विके्रता समिति, डूमरतराई, रायपुर बारदाना व्यापारी संघ,गंजपारा, डूमरतराई जूता-चप्पल मार्केट, मेडिकल कांपलेक्स, डूमरतराई थोक किराना मार्केट दिनांक 25 जून को मार्बल एंड टाइल्स एसोसियेशन, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन, एम.जी.रोड गुरूनानक चैक व्या.संघ,
सराफा एसोसियेशन, सदर बाजार व्यवसायिक संघ, सदर बाजार व्यवसायिक संघ, कार एसेसरीज एसोसियेशन, रायपुर स्कूटर पाट्स एसोसियेशन, रायपुर सायकल एसोसियेशन, रायपुर प्लायवुड एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ बैटरी एसोसियेशन, मेडिकल कांपलेक्स, डूमरतराई थोक किराना मार्केट, दिनांक 26 जून को शीतला चैक व्यापारी संघ, महादेवघाट रोड व्यापारी संघ, व्यापारी संघ बीरगांव, औषधि वाटिका, रायपुर आयरन एंड स्टील टेªडर्स एसोसियेशन, दिनांक 27 जून को शंकरनगर थोक एवं फुटकर व्यापारी संघो के साथ मिलकर टीकाकरण किया जायेगा।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने सभी दुकानदारों से अपील की है वे कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यापार करे एवं उनके दुकान-संस्थान में आने वाले ग्राहकों को भी प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करवाना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही मार्केट में अनाउंसमेंट के जरिए डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, वैक्सीन लगवाना आदि की सूचनाएं देने का प्रयास आवश्यक रूप से करे ।
टीकाकरण अभियान के अंतर्गत मेडिकल कांपलेक्स में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी द्वारा दौरा किया गया उनके साथ चेम्बर उपाध्यक्ष – नरेन्द्र हरचंदानी, कन्हैया लाल गुप्ता, मंत्री- लोकेश साहू, राजेन्द्र खटवानी एवं जिला दवा विके्रता संघ के अध्यक्ष विनय कृपलानी, सचिव लोकेश साहू, कोषाध्यक्ष श्याम चांडक, एवं कैट के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, एवं सदस्य कांति पटेल, प्रवीण पटेल, वैभव सिंहदेव, दिनेश पटेल,विकास आहूजा, मौजूद रहे।
डूमरतराई थोक बाजार टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सर्वश्री राम मंधान, प्रशांत गुप्ता, रूपेश वाधवानी, महेश चंदवानी, पवन अल्वा, प्रेम पाहुजा, प्रकाश दरयानी,गोविंद माहेश्वरी सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।