रायपुर : रायपुर शहर में तेज रफ़्तार बाइकर्स का क़हर फिर से बढ़ता जा रहा है. शाम होते ही शहर के कुछ ख़ास हिस्सों में बे ख़ौफ़ होकर स्टंट करते हुवे युवाओं को देर रात तक देखा जा सकता है. तेज रफ़्तार पर पुलिस की पकड़ अब ढीली पड़ती दिखाई दे रही है जिस्से की सड़क पर आम इंसान खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है . अपनी तथा लोगों की जान की परवाह किये बग़ैर ये बाइकर्स इतनी तेज आवाज़ और रफ्तार से लोगों के क़रीब से निकलते हैं की लोग खुद को असहज महसूस करते हैं तथा कीसी अप्रिय दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है
विगत कुछ दिनों में इस तरह की दुर्घटनाओं में घायल होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. पुर्व में भी इस तरह के मामलों को संज्ञान में ले कर पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया था जिसमें कि शहर के कुछ रसूखदार लोगों के बच्चों को भी इसमें पकड़ा गया था तथा कुछ बाइकर्स के नाबालिग होने पर उनके अभिभावकों को भी समझाया गया था व उचित कार्यवाही भी की गई थी .
मैं शहर के पुलिस प्रसाशन सें माँग करता हुं की पुनः एक मुहीम चलाकर इस तरह से लापरवाही से सड़कों पर स्टंट करके लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए जिस्से की आम जनता सड़क पे खुद को पुरी तरह शुरक्षित महसूस करे…