रायपुर : स्थानीय एटी डिजिटल स्टूडियो भैरव नगर (संतोषी नगर ) में आज एटी सिनेमा यूटयूब चैनल के लांचिंग अवसर पर हिन्दी वेब सीरीज खिचड़ी हो गई जिंदगी का पोस्टर लांच, फिल्मी हस्तीयों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया.. एटी म्यूजिकल वर्ल्ड के डायरेक्टर एवं फिल्म निर्माता एवं एक्टर अजय त्रिपाठी ने बताया l
यूट्यूब चैनल एटी सिनेमा में वेब सीरीज, हिन्दी सिनेमा, हिन्दी गानों का प्रसारण किया जाएगा l
आने वाले समय में मध्य भारत में एटी सिनेमा उभर के आएगा l इसी कड़ी में हमारी पहली आगामी हिन्दी वेब सीरीज खिचड़ी हो गई जिंदगी जल्द ही रिलीज होगी,
आज विधिवत रूप से सीरीज का पोस्टर ट्रेलर, एवं चैनल लांच किया गया
निर्देशक – संतोष सोनू ने बताया कि बॉलीवुड में स्ट्रगल करने वाले कलाकारों की कहानी खिचड़ी हो गई जिंदगी यह वेब सीरीज पांच एपिसोड का होगा जिसका प्रसारण हर शुक्रवार को होगा l
इस वेब सीरीज में पूरी तरीके से छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने काम किया है लिए
निर्माता- अजय त्रिपाठी
निर्देशक – संतोष सोनू
कैमरामैन – संजू तांडी
एडिटर – पारस रजक
कलाकार – नितिन ग्वाला, राशि पांडे, संदीप त्रिपाठी, प्रताप जंघेल,अंशुल अवस्थी, रोशनी पांडे, लोकेश पटेल l