रायपुर : राजधानी में कुछ समय से क्राइम बढ़ता ही जा रहा है बहुत से मोहल्लों में युवा दादागिरी-भाईगिरी करते नज़र आ रहे है वहीँ गली चोराहे पर अड्डा जमाकर ताश,नसा करते दिखाई दे जाते है जो किसी भी समय झगड़े का कारण बन जाता है ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले पंडरी के ताज नगर में सामने आया था जहाँ कुछ लड़कों के बीच झगडा हुआ था जसमे कुछ युवक घायल भी हुए थे जिसको देखते हुए पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आज पुरे एरिया में कमांडोस को तैनात किया है…
ताज नगर चौकी प्रभारी रामनारायण सिंह ध्रुव ने बताया कि ताज नगर एरिया में कमांडोस को तैनात किया गया है जिससे यहाँ शांति बने रहे और आम जनता को इससे परेशानी न हो इसके लिए आज से ताज नगर चौकी के अंतर्गत आने वाले एरिया में कमांडो को तैनात किया गया है और कई जगहों को चिंहित किया गया है जहा अड्डे बाजो की जमावड़ा रहता है