रायपुर,26 जून 2021। वार्ड क्र.33 की पार्षद सीमा संतोष साहू द्वारा आज आदर्श नगर सोसाइटी के पास बोर खनन कार्य का भूमि पूजन कर खनन कार्य प्रारंभ करवाया गया, ज्ञातव्य हो कि विगत कई महीनों से सड़क का स्तर ऊंचा होने के कारण स्थानीय निवासियों को नगर निगम के पानी की आपूर्ति नही हो पा रही थी, इस पर जब पार्षद का ध्यान आकर्षित करवाया गया तो उन्होंने अमृत मिशन योजना के तहत पाइपलाइन डलवाने हेतु निगम के अधिकारियों से चर्चा की।
योजना में लगने वाले समय एवं स्थानीय नागरिकों को पानी के कारण हो रही दिक्कत को देखते हुए पार्षद सीमा संतोष साहू द्वारा तत्काल राहत हेतु बोर खनन का कार्य आज प्रारम्भ करवाया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी,स्थानीय निवासी संतोष साहू, राजेश वर्मा, बीआर सिंहा, लालजी भारती,केदार विश्वकर्मा, अकबर भाई,सेवकराम रमानी,सुखराम धीवर उपस्थित रहे।