रायपुर : कोरोना वैक्सीन को लेकर पंडित रविशंकर शुक्ला वार्ड के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी बूथ की लिस्ट लेकर लोगों के घर पहुंचे तथा जिस परिवार को वैक्सीन लग गया है उनके घर के बाहर सुरक्षित परिवार और जिम्मेदार परिवार के स्लोगन का एक स्टीकर भी चिपका आय पंडित रविशंकर शुक्ला वार्ड में आकाश तिवारी के द्वारा खुद बूथ लिस्ट लेकर अपने वार्ड के लोगों के बीच सर्वे करने पहुंचे और लोगों के घरों की संख्या जानकर अपने बूथ लिस्ट से टेली कर कर जिस परिवार में पूर्णता वैक्सीन लगा ली गई हो उस परिवार के घर के बाहर एक हमारा परिवार सुरक्षित और हमारा वार्ड सुरक्षित के स्लोगन का स्टीकर भी चिपका आया जिससे लोगों को पता चले कि इस परिवार को पूरी तरह वैक्सीनेटेड है..
लोगों को अपने घरों के बाहर करुणा पॉजिटिव का स्टीकर लगाने से अच्छा है वैक्सीनेटेड परिवार और सुरक्षित परिवार के स्टीकर हर घर के बाहर लगे वार्ड पार्षद आकाश तिवारी ने बताया कि प्रत्येक बूथ में अपने वार्ड में सर्वे करवाकर जो भी परिवार पूरी तरह से नेटेड हो गया है उनके घरों के बाहर यह स्टिकर लगाया जाएगा जिससे वह आसानी से आईडेंटिफाई हो जाएंगे कि यह परिवार पूरी तरह वैक्सीनेटेड है..