जोधपुर : जोधपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्यरत एक फिजियोथेरेपिस्ट ने शनिवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर को काम से लौटने के बाद फिजियोथेरेपिस्ट नीरू सोनी (42) अपने पति एवं दो बच्चों के साथ कुछ देर तक बैठीं और फिर अपने कमरे में चली गयीं।
उन्होंने कहा कि बाद में जब उनके बच्चे उन्हें देखने गए तो वह पंखे से लटकी मिलीं। उन्हें तुरंत अस्पताल के आपात कक्ष में ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।
एम्स में अस्थायी कर्मी के रूप में कार्यरत सोनी अपने पति पुनीत सेठिया के साथ रहती थीं और उनके पति अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग में डॉक्टर हैं।पुलिस के अनुसार आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है और कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।जांचकर्ताओं को संदेह है कि सोनी कार्यस्थल पर किसी बात से परेशान हुई होंगी।