रायपुर, 4 जुलाई 2021: गृह और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज कोरिया जिले के प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन समारोह में जिले की जनता को 6 करोड़ 77 लाख 98 हजार रूपये की लागत से 75 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 4 करोड़ 3 लाख 47 हजार रूपये की लागत के 46 कार्यों का लोकार्पण और 2 करोड 74 लाख 51 हजार रूपये की लागत के 29 कार्यों का भूमिपूजन किया।
मंत्री साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरिया जिले के समेकित विकास के लिए संकल्पित है। आम आदमी तक मूलभूत सुविधाएं ले जाने और सभी का जीवन स्तर सुधारने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
गृह मंत्री द्वारा लोकार्पित कार्यों में मुख्य रूप से 2 करोड़ 18 लाख रूपये के 20 मवेशी आश्रय स्थल, लगभग 80 लाख रूपये के पहुंच मार्ग एवं पुल-पुलिया निर्माण, 20 लाख रूपये के नवीन ग्राम पंचायत सह उचित मूल्य दुकान, 12 लाख रूपये से अधिक की लागत से मल्टीयुटिलिटी सेंटर शामिल हैं।
इस अवसर पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल, कलेक्टर श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, वनमंडलाधिकारी आओ और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।