रायपुर,कुणाल राठी,3 जुलाई 2021।राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर लोक स्वास्थ्य हित में शासन द्वारा जारी कोरोना टीकाकरण अभियान को राजधानी शहर रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डो में अधिकाधिक तेजी से गतिमान करने निरंतर सकारात्मक प्रयास एवं पहल कर रहे है।
आज संध्या महापौर एजाज ढेबर की सकारात्मक पहल पर नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में सर्व समाज प्रमुखों की सहमति पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गॉधी सदन से सिटी कोतवाली चौक एवं मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक तक सर्व समाजों के गणमान्य प्रतिनिधियों ने महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग अध्यक्ष सुन्दर जोगी, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल की उपस्थिति में हाथों में कोरोना टीकाकरण अभियान के प्रति जन-जन में जागृति लाने लोक स्वास्थ्य हित की दृष्टि से तख्तीयां लेकर सर्वधर्म पैदल मार्च निकाला एवं राजधानीवासियों से अपने -अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु शीघ्र कोरोना टीकाकरण केन्द्रों में जाकर सपरिवार पात्रता अनुसार कोरोना टीका लगवाकर शासन के लोक स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान में सहभागी बनकर अपना नागरिक कर्तव्य निभाने आगे आने का आव्हान किया।
आज संध्या कोरोना टीकाकरण के प्रति जन-जन को जागृत करने नगर निगम संस्कृति विभाग के तत्वावधान में राजधानी शहर में निगम मुख्यालय से मालवीय रोड होकर जयस्तंभ चौक तक निकाली गई सर्वधर्म पैदल मार्च रैली में मुख्य रूप से विभिन्न समाजों से अब्दुल रसीद मेमन, मुतव्वली मातेषाह, वकोस अहमद, मुतव्वली जाकीर मोहम्मद, शेख महबूब सेक्रेटरी बैरनबाजार, मो. मोहसिन, हबीबुल्लाह हलदार ना. मुतव्वली, मुन्ना भाई, नौमान अकरम हाजीद, मुत्तव्वली हामी सैय्यद साजी अली, अजली अहमद खां, सैय्यद मोईनुद्दीन मुतव्वली, सैय्यद अतायत अली, शैरा खान, हेमंत शुक्ला, सुमीत तिवारी, सुरजीत सिंग, अब्राहम दास, अजय मारटीन, इस्माईल मसीह, मनषिष केजू, डिकन, एम.आर. पतरस, अक्षताचार्य जी महाराज, महंत देवदास, गोपाल शरण देव आदि लोक स्वास्थ्य हितकारी कोरोना टीकाकरण जनजागरण अभियान में सम्मिलित हुए एवं हाथो में तख्तीयां लेकर नागरिको से शीघ्र कोरोना टीका स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु लगाने सामूहिक अपील की।