रायपुर ! जनसंघ के संस्थापक भाजपा के प्रेरणास्त्रोत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से जन्म दिवस 6 जुलाई तक के अवसर पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में केनाल रोड में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज जो हमने बरगद का पौधा रोपा है वह आक्सीजन सिलेंडर है और अभी कोरोना काल के अवसर पर ऑक्सीजन का महत्व आप सब अच्छी तरह से समझ चुके हैं।
पौधारोपण पश्चात उन्होंने उसके संरक्षण के लिए मंडल के मोर्चा अध्यक्षों को उनका पालक नियुक्त किया व आमजनो को पौधा वितरण किया। कार्यक्रम पश्चात मुस्कान नायक व बच्चों ने डॉ रमन सिंह जी को खुद के बनायी श्री कृष्ण की पेंटिंग भेंट की। रायपुर पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम 6 जुलाई तक विभिन्न मंडलों में जारी रहेगा।
पौधरोपण के अवसर पर रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रकृति के अमूल्य उपहारों का सम्मान हम सब का कर्तव्य है और यही आज के कार्यक्रमों का मुख्य संदेश है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि हम अपने अग्रपुरुष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पद चिन्हों पर चलते हुए सामाजिक दायित्व हेतु पौधारोपण कर रहे है। कार्यक्रम का संचालन ज़िला महामंत्री अखिलेश कश्यप व यादराम साहू ने किया व आभार प्रदर्शन वृक्षारोपण अभियान के प्रभारी ज़िला उपाध्यक्ष अशोक सिन्हा, ज़िला मंत्री सोनिया साहू ने किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक नंदे साहू ,भाजपा ज़िला महामंत्री रमेश ठाकुर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश, ज़िला पदाधिकारीगण व सभी सोलह मंडल के अध्यक्ष ज़िला पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुये।