निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में घर घर जाकर लोगो को डेंगू के प्रति जागरूक बनाने का अभियान तेजी से जारी 0
रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के जोन कमांक 7 क्षेत्र के अंतर्गत डेंगू प्रभावित क्षेत्र भरत नगर एवं छोटा रामनगर में घर-घर जाकर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वे अभियान पूर्वक किया जा रहा है।
वहीं लोगो को घरों में कुलर में पानी भरा पाये जाने पर कुलरों को तत्काल खाली करके साफ करके सूखाने की समझाईश नगर निगम की टीम द्वारा लोक स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से निरंतर दी जा रही है। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्र में सभी लोगो को मच्छर जनित रोग डेंगू से सुरक्षित रहने समझाईश दी जा रही है कि डेंगू के लार्वा एवं मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपते है, इसलिए अपने घरों के सभी कुलरों को तत्काल पूरी तरह पानी खाली करके सूखा दें एवं साफ रखे। अपने घरों एवं आस पास के क्षेत्र में पानी का जमाव न होने दें। ऐसी स्थिति जानकारी में आने पर तत्काल नगर निगम स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें ताकि तत्काल आवश्यक कार्यवाही लोकस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु की जा सके।
प्रभावित क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 200 घरों के सामने नालियों एवं घरों के कुलरों में एंटी लार्वा सहित चूना ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव किया गया है एवं वर्तमान में यह क्रम जारी है। संबंधित प्रभावित क्षेत्र में मच्छरों के नियंत्रण हेतु जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु फॉगिंग अभियान पूर्वक करवायी जा रही है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे सहित निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संत रामदास वार्ड पार्षद भोलाराम साहू के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान भरत नगर एवं छोटा रामनगर क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगो के मध्य पाम्पलेट एवं सार्वजनिक मुनादी के माध्यम से मच्छरजनित रोग डेंगू के प्रति जागरूकता लाने अभियान चलाया जा रहा है। चालू माह जुलाई 2021 में 1820 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जिसमें से मात्र 2 लोग संक्रमित पाये गये है।