धमतरी 08 जुलाई 2021 : आज कलेक्टर पी.एस.एल्मा सुबह साढ़े दस बजे अचानक कुरूद तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां तहसीलदार और नायब तहसीलदार के रीडर के चेयर में बैठकर कलेक्टर ने खुद राजस्व प्रकरणों के पंजियों का अवलोकन किया। सभी प्रकरणों के शीर्षवार अवलोकन करने के बाद कलेक्टर ने उपस्थित राजस्व अमले को निर्देशित किया कि वे सभी नए राजस्व प्रकरणों को ऑनलाईन दर्ज करते हुए अपील से वापस आए प्रकरणों को भी ऑनलाईन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि सप्ताह में राजस्व न्यायालय में पेशी का दिन और समय सुरक्षित करते हुए नोटिस बोर्ड में पक्षकारों की सुविधा के लिए इसे चस्पा करें।
इसके अलावा न्यायालयीन प्रकरणों संबंधी प्रतिवेदन ना केवल समय सीमा में प्राप्त करें, बल्कि सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय पर करें। इस मौके पर कलेक्टर एल्मा ने नायब नाजिर, कानुनगो, मालजमादार इत्यादि शाखाओं का भी निरीक्षण किया और राजस्व अमले को निर्देशित किया कि वे आम जनता की सुविधा के लिए कार्यों को समय सीमा पर तथा न्यायालयीन प्रकरणों में गुणवत्तापूर्वक निर्णय लें। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में उपस्थित पक्षकारों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाएगा।
गौरतलब है कि कलेक्टर एल्मा आज सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक कुरूद तहसील कार्यालय में उपस्थित रहकर राजस्व संबंधी विभिन्न कार्यों का औचक निरीक्षण किए। उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद सुनील शर्मा मौजूद रहे।