सोनहत। सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो एवं कलेक्टर कोरिया के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार स्थल पर सामाजिक प्रास्थिति प्रमाणीकरण एव क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे आय हेतु 62, निवास हेतु 37 जाती प्रमाण पत्र के लिए 237 राशनकार्ड हेतु 38 आवेदन आये शिविर में आस पास के ग्रामो के स्कूली विद्यार्थियों के पालक एवँ क्षेत्र के सम्माननीय जन प्रतिनिधिगण शामिल हुए.आवेदन पत्र विभाग द्वारा निशुल्क, उपलब्ध कराया गया शिविर में एसडीएम प्रशांत कुशवाहा, तहसीलदार अंकिता पटेल, सीईओ आर एस सेंगर सचिव अजय पाण्डेय राजस्व विभाग के मैदानी अमला, ट्राईवल विभाग के मैदानी अमला, ग्राम पंचायत सचिव, BEO एवं शिक्षकगण शामिल रहे।
शिविर में जनपद अध्यक्ष लल्ली सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि द्वय अविनाश पाठक राजन पाण्डेय, प्रेम सागर तिवारी एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुन निराकरण कराने पहल किया गया शिविर के दौरान कई हितग्राहियों को मौके पर आय जाती व निवास प्रमाण पत्र वितरित किया
15 जुलाई को कटगोड़ी में होगा शिविर
एस डी एम सोनहत प्रशांत कुशवाहा ने बताया कि 15 जुलाई को कटगोड़ी क्षेत्र में भी शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमे जाती निवास आय के अलावा अन्य सभी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा, एस डी एम ने कहा कि जिन लोगो की जाती प्रमाण पत्र सम्बंधित समस्याए है वो शिविर में जरूर आएं समस्याओं का त्वरित निराकरण करने प्रयास किया जाएगा,
केसीसी कार्ड व वर्मी कम्पोस्ट का वितरण
शिविर स्थल पर 19 किसानों को तत्काल क्रेडिट कार्ड बना कर प्रदान किया गया साथ ही 19 किसानों को कुल मिलाकर 19 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट भी वितरित किया गया…