रायपुर/16 जुलाई 2021: विधायक विकास उपाध्याय जिस तरह जनता के हित में निर्णय लेते हुए तत्काल निर्णय लेते है उसी तर्ज पर उनके प्रवक्ता एवं जनभागीदारी के अध्यक्ष डॉ.विकास पाठक दिखे एक्शन मूड में समिति के सदस्य एवं प्राध्यापकों ने अध्यक्ष के त्वरित निर्णय की किये तारीफ।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ.विकास पाठक ने बताया कि आज शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में प्रधायपको की उपस्थिति में कॉलेज की ग्रेडिंग को लेकर रखी गई बैठक। विज्ञान महाविद्यालय छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एवं पुराना महाविद्यालय है जिसकी अपनी गरिमा है।बैठक में सदस्यों के साथ विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में डॉ.गिरिशकान्त पांडेय सर एवं संतोष साहू उपस्थित हुए।
बैठक में विकास कार्यो को लेकर की गई चर्चा इसके साथ ही कोरोना काल मे जिन बच्चो के अभिभावक एवं मुखिया ने अपनी जान कोविड के कारण गवाई है ऐसे बच्चो की सूची मंगवाई एवं तत्काल निर्णय लेते हुए इन विद्यार्थियों की फीस में कटौती का निर्णय लिया गया।अध्यक्ष डॉ.विकास पाठक ने कहा की ऐसे किसी भी बच्चे की पढ़ाई न रुके जिनके मुखिया कोरोना के चलते मृत हुए है।समिति के सदस्य आलोक अग्रवाल ने स्वयं ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक लाख रुपये की मदद करने की घोषणा किये जिसका समिति के सदस्य एवं प्राध्यापकों ने स्वागत किया।
आज के इस बैठक में मुख्य रूप से महाविद्यालय के लिए स्थाई प्राचार्य की मांग किये जिसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। इसके साथ ही यहाँ जो कर्मचारी पिछले कई सालों से बहुत कम 6000 में कार्य कर रहे है उनकी समस्या को सुन तत्काल उनके आये में 600 रुपये की वृद्धि की गई।बैठक में विभिन्न डिपार्टमेंट ने अपनी समस्या मेरे समक्ष रखी कुछ दिन में नेक की टीम आरही है नेक की टीम के आने के पूर्व सभी कार्यो को पूर्ण किया जाएगा जिससे कॉलेज की ग्रेडिंग सुधर सके।आज की इस बैठक में पुष्पलता त्रिपाठी,माधुरी यदु, हेमंत कामड़े, सम्पत सिंह,अरुणेश मिश्रा सांसद प्रतिनिधि गोपी साहू एवं समस्त सदस्य उपस्थित हुए।