आज महंगाई का मुद्दा बीजेपी के खिलाफ जन आंदोलन का रूप ले रही है जिससे बीजेपी के नेता जवाब देने के बजाए अनाप सनाप बयान दे रहे है।
रायपुर/18 जुलाई 2021 : बीजेपी के राज में चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुचने के चक्कर मे आज महंगाई अपने चरम पर पहुच गई संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आज महंगाई जन आंदोलन का रूप ले रही है जिससे बीजेपी के नेता घबरा गए है।आज खुद उनके नेता ही दबी जुबान से मान रहे है कि महंगाई आसमान छू रही है पर अपने नेता या केंद्र की बीजेपी सरकार को खुल कर नही कह सकते।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के बयान पर पलटवार करते हुए काँग्रेस के पश्चिम विधानसभा के प्रवक्ता एवं आईटी सेल के अध्यक्ष डॉ.विकास पाठक ने बताया कि कल जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ.चंदन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता ने भी पैदल मार्च कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया उससे बीजेपी के नेता बोखलाए हुए है।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्रीय भूपेश बघेल लगातार जनता के हित मे निर्णय लेते हुए कार्य कर रहे है। आज किसान आम जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काम से खुश भी है। आज बीजेपी के राज में आम जनता को भी दिख रहा है घर की गृहणियां भी देख ओर समझ रही है महंगाई कितनी बढ़ गई है आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार होरही है फिर भी बीजेपी के कान में जु तक नही रेंग रही है।
कोरोना काल मे बीजेपी ने आम जनता की जेब मे डाका डालने से गुरेज नही किया।विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आने वाले समय मे काँग्रेस महंगाई के खिलाफ जनता के साथ मिलकर सदन से सड़क तक कि लड़ाई लड़ेगी ओर महंगाई के खिलाफ वृहद जन आंदोलन करेगी।