बिलासपुर 20 जुलाई 2021 : ईद उल जुहा (बकरीद) के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।
जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा राजकुमार साहू, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, बिलासपुर को थाना क्षेत्र सिविल लाईन,शेषनारायण जायसवाल अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर को थाना सिटी कोतवाली,श्वेता यादव, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक अधिकारी बिलासपुर को थाना तारबाहर, तुलसी मंजरी साहू, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर को थाना क्षेत्र तोरवा, प्रकृति ध्रुव, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर को थाना क्षेत्र सरकण्डा और गुरूदत्त पंचभाये नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी सकरी की पुलिस नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी लगाई गयी है।
अनुविभागीय दंडाधिकारी बिलासपुर देवेन्द्र पटेल सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे