रायपुर : रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक एवम पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने माननीय आवास एवम पर्यावरण मंत्री की उपस्तिथि में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही पहले दिन से ही आर डी ए के हितग्राहि आरती देवी ने बंजारे को बताया कि रायपुरा में एक फ्लैट है लाकडाउन में रोजी रोजगार बंद की वजह से मासिक क़िस्त नही पटा पाई हु जिसे किस्तो में पटाने की गुहार लगाई जिसे बंजारे ने तत्काल ही संबंधित अधिकारी को बुलाकर हितग्राही की समस्या को नोट कराकर छूट प्रदान करने निर्देशित किये।
इसी तरह रणधीर पांडेय एवम सत्यप्रकाश पांडेय को कमल विहार प्राधिकरण की नगर विकास योजना चार के अंतर्गत भूखंड क्रमांक A30आ सेक्टर 2 में 3118 वर्ग फीट जमीन आवंटित किया गया है जिसकी कुल कीमत 58,17092 रूपया है जिसमें 48,83630 रूपया समायोजन करने के पश्चात ₹933465 जमा करने के बाद रजिस्ट्री करने की बात आरडीए के आदेश में लिखा है हितग्राही रणवीर पांडे द्वारा बाकी की राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बंधक रख ऋण प्राप्त किया..
रणवीर पांडे की समस्या यह की पूरी राशि जमा करने के बाद भी रजिस्ट्री प्राधिकरण ने नहीं नहीं किया है जिसे बंजारे ने रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी को बुलाकर निर्देश दिया कि हितग्राही को उनकी जमीन का रजिस्ट्री जल्द से जल्द करें ताकि हितग्राहियों को बार-बार रायपुर विकास प्राधिकरण का चक्कर लगाना ना पड़े इस प्रकार बंजारे ने जिला जनपद पंचायत में अध्यक्ष रहते हुए लगातार सक्रिय होकर गांव-गांव घूमकर लोगों की मूलभूत समस्या को उन्होंने हल किया है
ठीक उसी प्रकार रायपुर लोगो की समस्याओं के सुनकर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रत्येक योजना वार जानकारी देने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ताकि हितग्राहियों की समस्याओं को हल किया जा सके,एवम छत्तीसगढ़ शासन की सभी योजनाओं की जानकारी फोल्डर सहित मंगाए।साथ ही प्राधिकरण का जहां जहां भूमि आवंटित किए हैं उसकी क्या अद्यतन स्तिथि है वहां का जायजा लेकर बंजारे ने हितग्राहियों को जल्द से जल्द पजेशन दिलाने रायपुर विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किये।