रायपुर : पेगासस भारत कैसे आया? सरकार के ख़िलाफ़ लड़ रहे लोगों को टारगेट क्यों किया जा रहा है ? इस तरह के बहुंत से सवाल इस समय हर देशवासी के मन में उठ रहे हैं. तथा कोई इस बात पर कैसे यकीन करेगा कि देश के राजनीतिक नेताओं की जासूसी के लिए सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के पीछे केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है ?”
यह केंद्र की मोदी सरकार की तरफ़ से भारतीय लोकतंत्र पे एक करारा प्रहार है जिसका काफ़ी बुरा प्रभाव पड़ना तय है..सरकार को इस मामले में आगे आकर जवाब देना चाहिए तथा अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए के आख़िर विपक्ष के नेताओं सहित सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों कि इस तरह जासूसी के पीछे क्या मानसिकता है सरकार की .
विशेष कर राहुल गाँधी जैसे विपक्ष के एक सबसे बड़े नेता की जासूसी देश के लोकतंत्र को कलंकित करने के सांथ सांथ विपक्ष के नेताओं की सुरक्षा में भी एक बड़ी चुक है जिसकी जितनी भी आलोचना की जाए वह कम है. केंद्र सरकार पुरी तरह से तानाशाही रवैया अपनाए हुवे है तथा लोकतंत्र को ताक पे रख कर हर हथकंडा अपना कर सत्ता में बने रहने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है.