रायपुर : भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात कर प्रदेश के पिछडा वर्ग समाज के हितों में मोर्चा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
इस सौजन्य मुलाकात के दौरान प्रदेश पदाधिकारियों की डॉ रमन सिंह से पिछड़े वर्ग के हितों से संबंधित अनेक महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई तथा उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शांतनु साहू, प्रदीप वर्मा, प्रदेश मंत्री देवदत्त आर्य साहू, कार्यालय प्रभारी चूड़ामणि निर्मलकर, सह कार्यालय प्रभारी भगवान यादव, नरेंद्र निर्मलकर, श्रवण यदु, अमित डोए, सहित अनेक पदाधिकारी शामिल थे।