रायपुर : काली माता वार्ड के पार्षद अमितेष भारद्वाज कि अनोखी पहल उन्होंने जो चुनाव के दौरान मैंने जनता से वादा किया था उसे वह पूरा करने में लगे हुए हैं। वार्ड अंतर्गत विकास कार्यों के शाथ साथ सीधा जनता से संपर्क हो सके जिससे जनता का काम असानी से हो जाये इसके लिए उन्होंने सोमवार से शनिवार तक पेड़ों के नीचे बैठ कर काम करने का निर्णय लिया हैl
भारद्वाज ने बताया कि करोना के कारण बैठना संभव ना हो सका था अब जबकि स्थिति थोडी ठीक है तो सवाधानी रखते हुए वार्ड अंतर्गत सभी स्थानों मे पेड के नीचे बैठकर जनता से उनकी समस्याओं से अवगत होगें तकी लोगो मूलभूत कार्यों के लिए भटकना ना पड़े l जनता से सीधे संवाद से वार्ड में विकास की गती तेज होगी। पार्षद अमितेष भारद्वाज ने बताया कि रोज सुबह 8 बजे से 9:30 बजे इन स्थानों में उपलब्ध रहकर जनता का कार्य करेंगे।
सोमवार खपराभटटी चंदू सर्विसिंग नीम पेड के पास,मंगलवार राजीव नगर इंडियन ओवरसीज बैंक के पास,बुधवार तरूण नगर कुष्ट बस्ती तालाब पार,गुरूवार अशोक विहार सेकटर 2,शुक्रवार शक्ति नगर हनुमान मंदिर के पास,शनिवार कुष्ट बस्ती गांधी पुतला के पास,रविवार वार्ड भ्रमण…