रायपुर : आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता के समक्ष अनेक वादे किए थे,
लेकिन अपने कार्यकाल के ढ़ाई साल पूरे होने के बाद भी वादों को पूरा नहीं कर सकी है।सरकार हर मोर्चे पर विफल है।
लगातार प्रदेश में आम आदमी पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज उठाती आरही है लेकिन लगता है सरकार कुम्भकर्ण की नींद में है उन्हें न कुछ दिखाई दे रहा है और न कुछ सुनाई दे रहा है
आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया है कि इसबार भुपेश सरकार को जगना पड़ेगा ,चूंकि 26 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र प्रारम्भ हो रहा है।इसलिए आम आदमी पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि मानसून सत्र के पहले दिन,यानी 26 जुलाई को जनता की प्रमुख मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी विधानसभा का घेराव करेंगी ताकि सत्ताधारी कांग्रेस व विपक्ष पर बैठी भाजपा को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराया जा सके।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने आम जन से आग्रह व विनम्र अपील कि है की वे भी अधिक से अधिक संख्या में दिनाँक 26 जुलाई 2021 को राजधानी रायपुर के आंदोलन पर उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाने व सोई हुई कांग्रेस की सरकार को जगाने में सहयोग करे।
आंदोलन का प्रमुख एजेंडा निम्नानुसार है :-
१.शराबबंदी पर वादाखिलाफी
२.युवा रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, अनियमित कर्मियों का नियमितीकरण
३.शिक्षा
४.स्वास्थ्य
५.किसानों के साथ वादाखिलाफी
६.भ्रष्टाचार।