रायपुर : आज रायपुर नगर निगम के सामान्य सभा अवधि पर दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 के गुढ़ियारी क्षेत्र के रोड का नामकरण के प्रस्ताव सामान्य सभा में विचार विमर्श के लिए विषय क्रमांक 7 डॉ खूबचंद बघेल के रोड का नामकरण मिनीमाता चौक तुलसी नगर जंघेल हेल्थ क्लब होते हुए डॉक्टर लालवानी दवाखाना तक नामकरण डॉ खूबचंद बघेल के नाम से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया…
इसी प्रकार से डॉ बाबासाहेब आंबेडकर का नाम से पहाड़ीचौक अंबेडकर चौक गोदवारा रोड होते हुए ओवर ब्रिज तक गोदवारा रोड का नामकरण डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया इसी कड़ी में भारत माता चौक पहाड़ी चौक मंगल बाजार शुक्रवारीबाजार गुढ़ियारी पड़ाव अंडर ब्रिज तक का नामकरण संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के नाम से रोड का नामकरण सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया
इसी प्रकार से मिनीमाता चौक नामकरण सतनामी पारा पहाड़ी चौक तक के रोड का नामकरण ममतामई मिनी माता के नाम से सर्वसम्मति से आज सामान्य सभा में प्रस्ताव पास किया गया इस कार्य के लिए विशेष करके रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे एवं प्रतिपक्ष के नेता मिलन चौबे एवं समस्त एम आई सी के सम्मानित सदस्यगण साथ में सम्मानित निर्वाचित पार्षद गण एवं रायपुर नगर निगम के एल्डरमैन सभी सदस्य को विशेष करके धन्यवाद देता हूं और साथ ही साथ हमारे डॉक्टर शिवकुमार डहरिया नगरीय निकाय एवं श्रम विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं हमारे क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ शासन और साथ में हमारे परम आदरणीय छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन आप सभी को धन्यवाद करता हूं
सम्मानित महापुरुषों का नामकरण रोड का किया गया जिस पर विशेष करके हम सब लोग सौभाग्यशाली हैं ऐसे महापुरुषों का नाम से विशेष करके हमारे गुढ़ियारी क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जैसे कि डॉ खूबचंद बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए उनके द्वारा सपना देखा था वह सपना साकार हुआ ऐसे हमारे महापुरुषों के नामों से रोड के नामकरण से हम सभी के लिए स्वागत योग फैसला है अब इस बहाने हमारे क्षेत्र के विशेष करके आम जनता को हमारे आदरणीय डॉ खूबचंद बघेल के कार्यों से अवगत होंगे इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हमारे छत्तीसगढ़ के संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के छत्तीसगढ़ में जन्म होने से यह हमारा मन लिए बहुत ही गौरव की बात है
गुरु घासीदास के द्वारा समस्त मानव जीवन को मनके मनके एक समान के संदेश देने वाले संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास एवं साथ में छुआछूत की भेदभाव के विरुद्ध लड़ाई लड़ के हम सब को एक रास्ता में एक छत के नीचे रहने का संदेश देने वाला संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के नाम से रोड के नामकरण आज रायपुर नगर निगम के द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर लिए मैं सबोझन निर्वाचित पार्षद साथ में क्षेत्र के जनता ला विशेष करके दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 एवं गुढ़ियारी क्षेत्र के आम जनता के आपार सहयोग से आज हमारे ऐसे महापुरुषों नामकरण के अवसर पर आप मानदेय होकर इसके लिए धन्यवाद..