रायपुर : 24 जुलाई को जेसीआई रायपुर वामांजलि ने वृंदावन हॉल सिविल लाइन में चौथा शपथ समारोह का आयोजन किया गया पी आर ओ सविता गुप्ता ने बताया इस शपथ समारोह में 8 नए मेंबर ने शपथ ली कार्यक्रम की शुरुआत उर्वशी जी के स्वागत नित्य द्वारा तथा केक काटकर और नए मेंबर्स को शपथ दिला कर शुरू की गई।
जिसमें मुख्य रुप से चेयरमैन राजेश अग्रवाल सुपर चैप्टर कोच अमिताभ दुबे मीता जैन अनन्या मैम प्रेसिडेंट संगीता अनल और सेक्रेटरी सीनू नायक मौजूद थे इस कार्यक्रम को सभी मेंबर्स ने बहुत इंजॉय किया और शीलू शर्मा द्वारा सुर साधना संगीत समिति का आनंद सभी ने उठाया साथ ही साथ कुछ गेम्स और मजेदार परफॉर्मेंस भी
मेंबर्स द्वारा किए गए इंदु जयसवाल और रिया जी द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया पावसाली और प्रियंका जी द्वारा बहुत ही खूबसूरत रंगोली डिजाइन की गई पूरे हाल का डेकोरेशन डिजाइनर जेसी मृण्माई द्वारा किया गया सबसे ज्यादा मेंबर्स लाने का सम्मान एचजीएफ सविता गुप्ता को मोमेंटो द्वारा किया गया..
एंकरिंग की भूमिका में जेसी पारुल नेहरा थी और इस प्रोग्राम की डायरेक्टर ईशानी तोतलानी और को पीडी मृण्मई ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई इस कार्यक्रम को सफल और शानदार बनाने में जेसी श्रुति डेहरिया जेसी माला लामा सोनाली लूनिया की महत्वपूर्ण भूमिका थी