नई दिल्ली : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव; दूसरा T20I स्थगित- भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस कारण दूसरा टी-20 मैच स्थगित कर दिया गया है। कुणाल पंड्या के साथ 8 खिलाड़ी करीबी संपर्क में थे। सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के सदस्य हैं।
क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद दोनों टीमों को आइसोलेशन में रखा गया है और आज का भारत और श्रीलंका का टी-20 मैच स्थगित कर दिया गया है. क्रुणाल पांड्या टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर थे.