रायपुर,26 जुलाई 2021। वैक्सिनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होटल वेंनिंगटन कोर्ट द्वारा नया और अनोखा प्रयोग करने जा रहा है जिसके जरिए लोगों को वैक्सनिशेन के लिए जागरूक करने का संदेश तो होगा ही साथ ही उन्हें व्यक्तिगत लाभ भी मिलेगा।
रायपुर के वेनिंगटन कोर्ट हॉटल के संचालक जुनैद ढेबर ने बताया कि, उनकी मंशा है कि सभी लोग वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक बनें और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाए। देश में जितनी जल्दी लोग वैक्सिनेटेड होंगे उतनी ही जल्द सबकुछ सामान्य होगा और आम जिंदगी पटरी पर लौटेगी। इसके लिए सबको अपने अपने स्तर पर प्रयास करना होगा। इसी कड़ी में उनका प्रतिष्ठान, वैक्सीन की डोज ले चुके लोगों के लिए सुविधा लेकर आए है।
उनके होटल में वैक्सिनेशन का फाईनल सर्टिफिकेट दिखाने पर रेस्टोरेंट पर खाने के लिए बनने वाले बिल में 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। यह सुविधा 20 दिन तक जारी रहेगी। ऐसा करने के पीछे उनकी मंशा लोगों को वैक्सनिशेन के प्रति जागरूक करना है। उनका होटल हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़ा रहा है, पहले भी उनके होटल के कुछ दिनों की कमाई पुलवामा के शहीदों के परिवारवालों को डोनेट की गई थी।
होटल व्यवसायी होने के साथ ही जुनैद ढेबर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए लोगों की बेहतरी के लिए काम करने के पक्ष में रहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने ऐसा अनूठा आफर लाया है।