रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक के आदेशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 3 एवं 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मोती महल होटल में प्राप्त जनशिकायतों की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व एवं जोन नम्बर 3 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी डी.श्रीवास एवं जोन नम्बर 4 के जोन स्वच्छता निरीक्षक चंद्राकर,सम्राट सहित महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं की उपस्थिति में सफाई व्यवस्था का होटल मोती महल में प्रत्यक्ष निरीक्षण किया.
इस दौरान मोती महल के प्रबंधक एवं स्टाफ द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन बिना मास्क एवं बिना ग्लब्स पहने किये जाने एवं खाने पीने की वस्तुओं को बिना ढंके भारी लोगों को विक्रय किया जाना एवं मोतीमहल होटल दुकान में बहुत भारी गन्दगी मिलना पाया गया.
इस पर स्थल पर नगर निगम की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर तत्काल 10000 रूपये का जुर्माना मोतीमहल होटल दुकान पर किया जाकर सम्बंधित संचालक को तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने, कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पूर्ण व्यवहारिक पालन करने की कड़ी हिदायत दी गयी, अन्यथा की स्थिति में भविष्य में सम्बंधित पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने की स्पष्ट चेतावनी होटल मोतीमहल के संचालक को दी गयी.