रायपुर/29जून2021 : छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रवक्ता शुक्ला ने बताया कि बस्तर शेरनी राज्यसभा सांसद व महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि- पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जी आपका चेहरा चमकाने के लिए प्रचार-प्रसार करने का लगभग 2 अरब का भार मौजूदा कांग्रेस की भूपेश सरकार को सहना पड़ रहा है 15 साल रहते हुए तो आपने हमारे प्रदेश को जम कर लूटा ही किंतु जाते जाते भी छत्तीसगढ़ को इतनी बुरी तरह चपत लगा कर गए। मानना पड़ेगा टैलेंट भरपूर है आप में।
अब कम से कम केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ का बचा हुआ हज़ारों करोड़ GST के पैसे ही देने एक ख़त भिजवा दीजिए या जा कर बोल आइए मोदी को रमन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं आप 9-9 सांसद दिए है छःग ने आपको किस लिए बने हैं फ़िर सांसद यदि छत्तीसगढ़ के हक़ की बात करने में भी मोदी जी से डर लगता है।